चीन-पाकिस्तान के खिलाफ IAF ने तैनात किए Heron Mark 2 ड्रोन, पलक झपकने से पहले कर देगा दुश्मन को तबाह – iaf deploys heron mark 2 drones near china pakistan border watch video

नई दिल्‍ली: चीन-पाकिस्तान (China-Pakistan) के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए भारत लगातार एलएसी (LAC) और एलओसी (LOC) पर अपनी तैयारी बढ़ा रहा है। भारतीय वायुसेना ने पहले श्रीनगर एयरबेस (Srinagar Air Base) पर मिग-29 (MIG 29) विमान तैनात किए। अब उत्तरी क्षेत्र के एक फॉरवर्ड एयरबेस पर इजरायल में बने हेरॉन ड्रोन मार्क 2 (Heron Mark 2 Drone) को भी तैनात किया गया है। ये हेरॉन मार्क 2 ड्रोन में से 4 हथियारबंद हैं। इनमें लंबी दूरी की मिसाइल और अन्य हथियार लगाए गए हैं। इसके अलावा इजरायल (Israel) के बने हेरॉन मार्क 2 ड्रोन से एक ही उड़ान में चीन और पाकिस्तान से जुड़े इलाकों पर नजर भी रखी जा सकती है। वजह ये है कि एक बार पूरा ईंधन भरने पर ये हेरॉन मार्क 2 ड्रोन लंबे समय तक उड़ान भर सकते हैं।Curated by Deepak Verma|TimesXP Hindi|13 Aug 2023TimesXP HindiNewsIaf Deploys Heron Mark 2 Drones Near China Pakistan Border Watch Video