चुनावों में सेरोगेट कैंडिडेट क्या होते हैं? BJP कैसे उठाती रही है इसका फायदा

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में हर राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से जुट गई हैं। आज की राजनीति में सेरोगेट कैंडिडेट का चलन भी एक जरूरी पहलू बन गया है। खासकर जब गठबंधन में रहकर जब बड़े राजनीतिक दल चुनाव में उतरती हैं तो वह सेरोगेट कैंडिडेट का सहारा लेती हैं।