जासूसी कांड में फंसने वाला DRDO का साइंटिस्ट कौन है, जानें सबकुछ – drdo scientist arrested in pune by ats in case of passing sensitive information to pakistani spy

पुणे में डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। साइंटिस्ट पर एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी देने के आरोप है। साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। मामला हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है। कुरुलकर डीआरडीओ में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।