जी 20 शिखर सम्मेलन में परमाणु हमला या केमिकल अटैक हुआ तो क्या होगा, पढ़ लीजिए इमर्जेंसी प्लान – g20 summit aiims ready for chemical nuclear attack know all about

RML अस्पताल में यूनिट तैयारइस बीच, RML अस्पताल को बायोलॉजिकल इमर्जेंसी केस से निपटने के केंद्र के रूप में नामित किया गया है। यहां एक डीकंटैमिनेशन यूनिट स्थापित की गई है और 10 अलग-अलग आईसीयू बेड रखे गए हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, ‘हमने जी20 रोगियों के लिए अलग एंट्री और एग्जिट तैयार रखा है।’ आम जनता के लिए भी अलग एरिया में पर्याप्त बेड रखे गए हैं।