नई दिल्ली: जी-20 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों का खास सलाह दी है। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि जी-20 के दौरान सभी मंत्री दिल्ली में ही रहें। जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगी है वह समय का खास ध्यान रखें। मोदी ने मंत्रियों से वीवीआईपी कल्चर से दूर रहने की बात कही। यदि कोई मंत्री किसी दूसरे देश के प्रतिनिधि को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जब पहुंचे तब वह पूरी जानकारी के साथ पहुंचे। G-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि जहां उनकी ड्यूटी लगी है वहां समय से पहुंचे। शटल का प्रयोग करें। भारत के प्रतिनिधि के तौर पर आप रहेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस मीटिंग में विदेश सचिव और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। मीटिंग में जी-20 को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया। विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने मंत्रिपरिषद को जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।9-10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलने से पहले भारत सरकार ने जी-20 इंडिया ऐप लॉन्च किया। प्रधामंत्री मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से यह ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। इस ऐप के जरिए मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बीतचीत में मदद मिलेगी।विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने यहां आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद को जानकारी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले यह अनौपचारिक चर्चा करीब एक घंटे तक चली जिसमें मंत्रियों को बताया गया कि यह सम्मेलन भारत और उसकी वैश्विक छवि के लिए कितना महत्वपूर्ण है।