ट्रेन का टिकट, हत्या की प्लानिंग…ऐसी 5 चीजें जो निक्की मामले पर हैरान कर रही हैं – nikki yadav murder sahil gehlot latest news in hindi

साहिल ने बड़े ही शातिर तरीके से निक्की की हत्या कर उसकी लाश को फ्रिज में डाल दिया। अपनी प्रेमिका की हत्या कर साहिल ने दूसरी शादी भी रचा ली। 10 फरवरी को हुई इस शादी में साहिल धूम-धाम से सेहरा बांधकर पहुंचा था। लेकिन किसी को अंदाजा तक नहीं था कि घोड़े पर बैठे इसस दूल्हे ने कौन सा कांड किया है। तो गोवा में करता निक्की की हत्या!निक्की यादव हत्या की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि साहिल निक्की को गोवा में मारने की प्लानिंग कर चुका था। निक्की साहिल के साथ गोवा जाने के लिए 10 फरवरी का टिकट करा चुकी थी लेकिन साहिल को निक्की के साथ गोवा जाने का टिकट नहीं मिला। इसके बाद दोनों ने पहाड़ी इलाके में घूमने की योजना बनाई। उधर शादी की तैयारी, इधर मारने की प्लानिंग!शातिर साहिल ने निक्की के साथ इधर-उधर भटक रहा था। घर से गायब साहिल की मां का उसके फोन पर लगातार फोन आ रहा था। साहिल के घर में उसकी शादी की कई रश्में चल रही थीं। इस बीच कश्मीरी गेट जाते वक्त साहिल और निक्की के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसी दौरान साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया। निक्की का ट्रैवल बैग पुलिस को मिला जांचकर्ताओं ने इस हत्या में निक्की की बहन को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। 10 तारीख को साहिल जब निक्की के अर्पाटमेंट में पहुंचा तो उसकी बहन भी वहीं थी। 10 फरवरी को निक्की की हजरत निजामुद्दीन से सुबह साढ़े 7 बजे गोवा के लिए ट्रेन थी। निक्की ने साहिल को भी अपने साथ गोवा चलने को कहा था लेकिन साहिल को उस ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाई। इस बीच, पुलिस को जिस फ्रिज में निक्की की लाश डाली गई थी, वहां से उसका ट्रैवल बैग भी मिल गया है। लाश को ठिकाने लगाया और शादी के लिए पहुंचा निक्की की हत्या करने के बाद साहिल पश्चिम विहार की तरफ से अपने ढाबे के लिए निकला। वह दोपहर के वक्त अपने ढाबे पहुंचा और निक्की के शव को फ्रिज में डाल दिया और निक्की के सामान को वहीं फेंक दिया। इसके बाद वह भागते हुए अपने घर पहुंचा। जहां 6-8 घंटे में उसकी शादी होनी थी। घर का एकलौता बेटा है साहिल उधर, मितराओं में साहिल के घर का दरवाजा बंद है। लेकिन उसके घर में लगी झालरें इस बात की तस्दीक कर रही है कि वहां शादी की रस्में हुई थीं। यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि साहिल अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके घर वाले बहुत ही सिंपल लोग थे। उन्होंने बताया कि साहिल भी स्वभाव से बहुत अच्छा था। उसने कभी किसी के साथ खराब व्यवहार नहीं किया। जिस कार में हत्या की वह कार कजिन कीसाहिल ने जिस कार में निक्की यादव की हत्या की, वह कार उसके कजिन का माना जा रहा है। दिल्ली की अदालत ने साहिल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस अब साहिल को अपने साथ ले जाकर क्राइम सीन को रिकंस्ट्रक्ट करेगी। निक्की यादव अटॉप्सी रिपोर्ट में उसकी हत्या का कारण गला दबाकर हत्या है।