तलाक-ए-हसन की वैधता पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट हुआ राजी, महिला को पति ने दिया था वॉट्सऐप पर तलाक – supreme court agrees to examine validity of practice of talaq-e-hasan

Talaq-e-Hasan News : सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों के बीच ‘तलाक-ए-हसन’ की वैधता को चुनौती देने वाले संवैधानिक मुद्दे की जांच करेगा। शीर्ष अदालत में दायर याचिका में न्यायेतर तलाक को अवैध ठहराने की मांग की गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह की याचिका को पहले खारिज कर दिया था।