पानीपत: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा का असर अब पानीपत में देखने को मिला है। यहां तिरंगा यात्रा लेकर निकली भीड़ धार्मिक स्थल के अंदर घुस गई। धार्मिक स्थल में घुसी इस भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। जैसे ही ये भीड़ सराय मोहल्ले में पहुंचती है तो वहां के एक धार्मिक स्थल के अंदर घुस जाते है। पुलिस के पहुंचने पर लोगों की भीड़ बाहर आती है।धार्मिक स्थल में मौजूद थे ये लोगसमुदाय विशेष के लोगों ने बताया की धार्मिक स्थल के अंदर बच्चे और महिलाएं थी। अगर कुछ और लोग भी होते तो हो झगड़ा हो सकता था। समुदाय विशेष को लोगों ने डीजीपी, एसपी, डीसी पानीपत समेत समालखा थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जिस समय धार्मिक स्थल के अंदर युवक घुसे उस समय अंदर इमाम साहब मोहम्मद हारुन सह परिवार के साथ व अन्य तीन से चार लोग मौजूद थे।पहले से थी आशंकासमुदाय विशेष को पहले ही आशंका थी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन धार्मिक के अंदर कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसीलिए उन्होंने 14 अगस्त को पुलिस को लिखित में एक शिकायत दी थी और सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिए 2 होम गार्ड के जवान लगाए हुए थे। बावजूद इसके भीड़ धार्मिक स्थल के अंदर घुस गई।’हथियारों से लैस थे युवक’धार्मिक स्थल की कमेटी के सदस्य दिलशाद ने बताया कि प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद कुछ शरारती तत्व यहां आए और भाई-चारे का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। धार्मिक स्थल की बेअदबी भी की है। करीब 7 युवक धार्मिक स्थल के भीतर घुसे थे। हथियारों से लैस थे। हमारी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपियों को राउंडअप करें।डीएसपी ने कही ये बातडीएसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि उनके नॉलेज में मामला नहीं है। वह पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले दी शिकायत को लेकर कहा कि उन्होंने पुलिस की तैनाती कर दी थी।