‘तुलसीभाई जल्‍दी स्‍वस्थ हो जाइए’ WHO चीफ के पैर की सर्जरी पर मनसुख मांडविया का अपनेपन का मरहम

नई दिल्‍ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के पैर की हड्डी की सर्जरी हुई है। यह टूट गई थी। नामीबिया में बुधवार को विंडहोक सेंट्रल हॉस्पिटल में इसे जोड़ा गया। इसे लेकर टेड्रोस ने एक ट्वीट किया। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने टेड्रोस के जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना की। इस दौरान उन्‍होंने डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ के लिए ‘तुलसी भाई’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया। WHO प्रमुख को यह नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था।टेड्रोस ने बुधवार को ट्वीट कर अपने पैर की हड्डी टूटने के बारे में बताया। उन्‍होंने लिखा, ‘विंडहोक सेंट्रल अस्पताल के सभी कर्मचारियों और डॉ. कालुम्बी शांगुला को धन्यवाद। मेरे पैर की हड्डी टूटने के बाद उन्‍होंने मुझे अपने पैरों पर वापस खड़ा होने में मदद की। इस अनुभव ने मुझे पहली बार यह देखने का मौका दिया कि नामीबिया की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली कितनी कुशलता से काम करती है।WHO के महानिदेशक के इस ट्वीट पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपनेपन का मरहम लगाया। उन्‍होंने लिखा- ‘मेरे दोस्‍त तुलसीभाई जल्‍द स्‍वास्‍थ हो जाइए।”तुलसीभाई’ एक गुजराती नाम है। WHO चीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नाम दिया था। पिछले साल ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में टेड्रोस पहुंचे थे। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था, ‘टेड्रोस मेरे एक अच्छे दोस्‍त हैं। उन्होंने हमेशा मुझे बताया कि भारतीय शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाया। उनकी वजह से मैं यहां हूं। आज उन्होंने मुझसे कहा- मैं एक पक्का गुजराती बन गया हूं। क्या आपने मेरे लिए कोई नाम तय किया है? इसलिए मैं उन्हें एक गुजराती के रूप में तुलसी भाई कहूंगा।’