Funny Incident of Atal JI: बहुमुखी प्रतिभा के धनी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) आज हम सबके बीच में नहीं हैं। लेकिन उनके किस्से आज भी जनता के दिलों में जिंदा है। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर हम आपको उनका एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं। जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।पाकिस्तानी पत्रकार ने रखा शादी का प्रस्तावदेश के 3 बार पीएम बनने वाले अटल जी अपने हाजिर जवाबी के लिए भी काफी जाने जाते थे। एक बार तो उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था कि पूरा भारत उनका फैन हो गया था। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।मुंह दिखाई में मांगा कश्मीरइसके साथ ही मुंह दिखाई में कश्मीर मांग लिया। महिला पत्रकार के इस प्रस्ताव पर अटल जी ने जो जवाब दिया। वो काफी मजेदार था।अटल जी ने महिला पत्रकार के शादी के प्रस्ताव को सुनकर कहा कि फिर हमे दहेज में पाकिस्तान चाहिए। पूर्व पीएम अटल जी के जवाब को सुनकर पूरे हॉल में ठहाके गूंजने लगे। इतना ही नहीं वो पाकिस्तानी महिला पत्रकार भी मुस्कुरा उठी।अटल बिहारी वाजपेयी… वह कवि जिसकी कविता की धारा राजनीति के रेगिस्तान में सूख गईअटल जी ने कर दी थी अनोखी डिमांडमामला सन् 1999 का है। जब पीएम की कुर्सी पर अटल बिहारी वाजपेयी बैठे थे। उन दिनों उन्होंने पाकिस्तान से रिश्तों को मधुर बनाने के लिए बस चलवाई थी। खास बात तो ये थी कि खुद अटल बिहारी वाजपेयी भी इस बस से पाकिस्तान गए थे। इसी दौरे के दौरान जब उन्होंने पाकिस्तान में मीडिया से बात की थी। उस वक्त ही महिला पत्रकार ने मुंह दिखाई में कश्मीर मांगा था। जिसके बदले दहेज में अटल जी ने पूरा पाकिस्तान की डिमांड कर दी थी।आज भी लोग देते हैं दादबता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के कई किस्से मशहूर हैं। जिनमें से एक पाकिस्तान वाला किस्सा था। भले ही आज वो हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन आज भी अटल जी के हाजिरजवाबी की लोग दाद देते हैं। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त, 2018 को हुआ था। अपने इस जीवनकाल में वो तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। जिसमें से एक बार तो महज 13 दिनों के लिए पीएम की कुर्सी संभाली थी।अगर यह ‘अटल भाषण’ आपने नहीं सुना तो कुछ नहीं सुना