दिल्ली में जुटेगी 5 हजार की भीड़, PM मोदी अमेरिका से करेंगे अगुवाई, 21 जून को होने वाले योग दिवस की क्या है तैयारियां

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी देश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार योग दिवस को खास बनाने के लिए दिल्ली भी तैयार है। आयुष मंत्रालय ने बताया कि 21 जून को दिल्ली में 26 जगहों पर इंटरनैशनल योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन 26 जगहों में कर्तव्यपथ , लाल किला, कनॉट प्लेस, सेंट्रल पार्क जैसी जगहों को चुना गया है। इस बार प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी भी देश से बाहर होंगे। पीएम 20 जून को अमेरिका दौरे के लिए निकल जाएंगे। इसके चलते वह 21 जून को अमेरिका की धरती से योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम का पद संभालने के बाद शायद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री योग दिवस पर देश से बाहर होंगे।दिल्ली में योग दिवस की क्या तैयारी?आयुष मंत्रालय ने 21 जून को योग दिवस के मौके पर दिल्ली में की गई तैयारियों के बारे में बताया। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बताया कि 21 जून को दिल्ली के 26 जगहों पर योग दिवस मनाया जाएगा। इन जगहों में कर्तव्यपथ, लाल किला, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, कोरोनेशन पार्क शामिल हैं। एनडीएमसी दिल्ली के 8 जगहों पर योग दिवस का आयोजन करेगा। डीडीए ने भी योग दिवस के लिए खास तैयारी की है। डीडीए 21 जून को दिल्ली की 17 जगहों पर योग दिवस का आयोजन करेगा। पुरातत्व विभाग योग दिवस लाल किले से मनाएगा। एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर 1500 से 5500 लोगों के जमा होने की उम्मीद है।पीएम मोदी अमेरिका से मनाएंगे योग दिवसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में पहली बार देश से बाहर योग करते दिखाई देंगे। मोदी 21 जून को अमेरिका में रहेंगे। इस दिन मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र को लीड करेंगे। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पीएम मोदी 21 जून को जब योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे तब इस सामारोह में 180 देशों के लोग भाग लेंगे। इसमें कलाकार,डिप्लोमेट, स्कॉलर और उद्यमी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ता रखा था।