दिल्ली में नाचे मोर, बारिश आने ही वाली है!

दिल्ली में नाचे मोर, बारिश आने ही वाली है! | Navbharat Timesदीपक वर्मा, नवभारतटाइम्स.कॉमMay 21, 2023दिल्‍ली-NCR में इन दिनों खासी गर्मी पड़ रही है। संडे को दिल्‍ली से ऐसी तस्‍वीर आई जिसने गर्मी से राहत की उम्‍मीद जगा दी।एक पार्क में ली गई इन तस्‍वीरों में हमारा राष्‍ट्रीय पक्षी मोर नाचता दिख रहा है। मान्‍यता है कि मोर बारिश की आहट पर नाचता है।मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्‍ली को सोमवार (22 मई) तक गर्मी झेलनी पड़ेगी। उसके बाद राहत मिल सकती है।अभी दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। न्‍यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस है।भयंकर गर्मी से इंसान तो क्‍या जानवर तक बेहाल हैं। मंगलवार से मौसम बदलेगा।IMD के मुताबिक, 23 मई को बूंदाबांदी हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।24 और 25 मई को दिल्‍ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश का अनुमान है। 26 और 27 मई को दिल्‍ली में कई जगहों पर तेज बारिश होगी। मौसम सुहाना हो जाएगा। यानी आपको बस दो दिन और काटने हैं। फिर बारिश की फुहारें गर्मी से राहत देने आ रही हैंThanks For Reading!Next: जब बाइडन ने मांगा PM मोदी का ऑटोग्राफ, हिरोशिमा में G7 समिट की इनसाइड स्‍टोरीFind out More