Delhi Services Bill 2023: दिल्ली में सेवाओं पर अधिकार से जुड़ा विधेयक कब पेश होगा? सवाल पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब बिल आएगा, तब बता देंगे। उन्होंने कहा कि ‘आज की लिस्ट ऑफ बिजनेस में जो बिल हैं, वे पेश किए जाएंगे। जब लिस्ट में अध्यादेश बिल होगा, हम आपको जानकारी देंगे।’ विपक्षी दलों के हंगामे पर मेघवाल ने कहा कि ‘हमने जब उनकी मणिपुर पर चर्चा की मांग को स्वीकार किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री के सदन में आकर जवाब देने की मांग रखी। विपक्ष की जिम्मेदारी है कि मसला शांतिपूर्ण समाधान की तरफ बढ़े। वे ऐसे मसले पर भी राजनीति कर रहे हैं।’ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव 10 वर्किंग डेज के भीतर लाया जाएगा। देखें वीडियोCurated by Deepak Verma|नवभारतटाइम्स.कॉम|31 Jul 2023TimesXP HindiNewsDelhi Ordinance Bill On Services In Parliament What Arjun Ram Meghwal Said Watch Video