क्या आपको पता है कि भारत में ‘सती’ होने यानी पति की चिता के साथ महिला के जिंदा जल जाने की आखिरी रिकॉर्डेड घटना कौन सी थी? कब हुई? 80-90 के दशक या उसके बाद पैदा होने वाली पीढ़ियों को शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा। आज से ठीक 36 साल पहले राजस्थान के सीकर जिले के दिवराला गांव में वो घटना हुई थी जिसे रूप कंवर सती कांड के नाम से जाना जाता है। 18 साल की रूप कंवर शादी के महज 8 महीने में विधवा हो गई थी और पति की चिता के साथ आत्मदाह कर लिया था। आज हम बात करेंगे उसी रूप कंवर सती कांड की, जिससे पूरा देश हिल गया था और सरकार को मजबूर होकर सती प्रथा के खिलाफ सख्त कानून बनाना पड़ा।Curated by Chandra Pandey|TimesXP Hindi|4 Sept 2023TimesXP HindiNewsStory Of Roop Kanwar Sati Kand Deorala Sikar Rajasthan The Last Sati Case Of India