धूप, बारिश से लेकर ठंड का भी नहीं होगा असर, सेना में शामिल होंगे AI से लैस खच्चर

भारतीय सेना में अब रोबॉटिक म्यूल यानी खच्चर शामिल होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जल्द ही प्रोटोटाइप आने की उम्मीद है। सेना चार पैरों वाले, सेल्फ रिकवरी कैपेबिलिटी वाले, उबड़-खाबड़ जगहों पर चलने वाले, ऊंचाई वाले और ऑटोनोमस मोड पर काम करने वाले रोबॉट की मांग कर रही है।