नई दिल्ली: पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मायानगरी मुंबई में हो रही है। 2024 का चुनाव जीतने के लिए क्या हो रणनीति इसकी चर्चा के लिए विपक्षी गठबंधन के नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर को तीसरी बैठक में शामिल होंगे। एक ओर इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विपक्षी दल के नेता मुंबई पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी मीटिंग से ठीक पहले अलग-अलग सुर सुनाई पड़ते हैं। कई दल अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री का चेहरा बताने लगते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल का नाम लिया गया तो वहीं सपा की ओर से अखिलेश यादव, राहुल गांधी, ममता बनर्जी , नीतीश कुमार का नाम पहले से ही लिया जा रहा है। अब ऐसे में सवाल है कि क्या इस बैठक में एक चेहरे पर बात बन पाएगी। अभी कई सवाल हैं नेता कौन होगा, संयोजक कौन होगा, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा। वहीं हाल ही में कुछ सर्वे के नतीजे भी सामने आए कि पीएम मोदी के सामने विपक्ष का कौन सा चेहरा मजबूत।मुंबई कांग्रेस के एक पोस्टर में विपक्षी गठबंधन के नेताओं की तस्वीर से अरविंद केजरीवाल गायब थे। वहीं बैठक से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के ये कहते ही विवाद शुरू हो गया कि अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार होना चाहिए। उनकी ओर से कई खूबियां भी गिना दी गईं। हालांकि बाद में पार्टी के दूसरे नेताओं ने क्लियर किया कि केजरीवाल पीएम पद की रेस में नहीं हैं।समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी। वहीं इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की ओर से राहुल गांधी का नाम लिया गया। इन दोनों के अलावा कई दूसरे कांग्रेसी नेता भी राहुल गांधी का नाम ले चुके हैं।वहीं टीएमसी के नेता काफी पहले से ममता बनर्जी का नाम ले रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री भले ही खुद को इस रेस में अपने आप को नहीं बता रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के कई नेता उनको इस पद का दावेदार बता चुके हैं। विपक्षी नेताओं के अलग-अलग दावे के बीच हाल ही में आए कुछ सर्वे क्या कहते हैं इसको देखना भी जरूरी है।हाल ही में आए इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे में 52 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता बताया। वहीं 16 फीसदी लोगों ने अगले प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी का नाम लिया। वहीं विपक्ष की तरफ से नरेंद्र मोदी के खिलाफ पीएम पद का कौन सबसे तगड़ा दावेदार है? YouGov-मिंट-सीपीआर मिलेनियल सर्वे में नरेंद्र मोदी काफी 40 फीसदी के साथ काफी आगे दिखे। दूसरे पायदान पर 15 फीसदी के साथ राहुल गांधी तो तीसरे पायदान पर 11 फीसदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी रहे। इस सर्वे में अरविंद केजरीवाल को 8 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि वह 2024 में प्रधानमंत्री बनें।कांग्रेस ने केजरीवाल को I.N.D.I.A. के पोस्टर से ही कर दिया ऑउट, इनका तलाक तय है : शहजाद पूनावालाविपक्ष की ओर से जब कई नाम इस रेस में आगे आए तब बीजेपी को भी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी की ओर से कहा गया कि बाराती तो तैयार हैं लेकिन दूल्हा कौन है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन हीरो कौन है। हालांकि जब विपक्ष की ओर से यह कहकर मामला शांत करने की कोशिश की गई कि विपक्षी गठबंधन के कई नेता इसके योग्य हैं और सबको अपनी बात कहने का हक है। यह पूछा गया कि क्या बीजेपी में भी ऐसा ही है।