नई दिल्लीः दिल्ली में बेशक अब यह दुकान बंद हो चुकी है, लेकिन शायद ही कोई ऐसी पीढ़ी मौजूद हो जिसने इस दुकान का नाम न सुना हो। 225 साल तक दिल्ली की एक पहचान बनी रहने वाली यह दुकान थी- ‘घंटेवाला’। घंटेवाला की मिठाई की दुकान जितनी मशहूर थी, उससे ज्यादा मशहूर था इस दुकान पर बिकने वाला सोहन हलवा। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित घंटेवाला दुकान साल 2015 में बंद हो चुकी है लेकिन चांदनी चौक और पुरानी दिल्ली की गलियों में यह याद बनकर आज भी जिंदा है।