नई दिल्ली: इन दिनों विमान के अंदर यात्रियों के गंदी हरकत वाली खबरें खूब सामने आ रही हैं। कुछ पर कार्रवाई तो हुई तो कुछ ने खुद माफी मांग ली। लेकिन फिर भी ये घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामला दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट का है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एयर होस्टेस की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। हालांकि उसकी इस वाहियाद हरकत की खबर वहां बैठी महिला व्लॉगर को लग गई। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर दिया। यात्री ने बाद में अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली है।क्या है पूरी घटना जानिएस्पाइसजेट के अंदर की इस घटना के बारे में बताते हुए महिला व्लॉगर ने बताया कि एक स्पाइसजेट की उड़ान संख्या 157 (दिल्ली-मुंबई) में हमारी सीट ए और बी थी और सी पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा था। जब एयर होस्टेस उसके पास खड़ी थी तब वह आदमी उसके अंडरपैंट का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था। व्लॉगर ने बताया कि एयर होस्टेस की आपत्तिजनक तस्वीरें शख्स के फोन में देखते ही मैंने वीडियो बना लिया। व्लॉगर ने आगे बताया कि शख्स की इस हरकत की शिकायत मैंने स्पाइसजेट के अटेंडेट से की।एयरलाइन ने बताया- शख्स ने मांग ली माफीएयरलाइन ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि यात्री ने बाद में अपने फोन से तस्वीरें हटा दीं और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली है। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘2 अगस्त को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की एसजी157 की पहली पंक्ति में बैठे एक यात्री को केबिन क्रू के सदस्य की तस्वीरें क्लिक करते हुए पाया गया था। यह हरकत तब हुई जब वह उड़ान भरने के समय जंप सीट पर बैठी थी।