हाइलाइट्सप. बंगाल और तमिलनाडु में ओमीक्रोन वेरियेंट का पहला मामला सामने आयामहाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 4 और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमितओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैंनई दिल्लीदेश में ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसको देखते हुए राज्य सरकारों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिए हैं। पूरे देश में कुल मामले बढ़कर 73 पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र और केरल में बुधवार को इस नए वेरिएंट के 4-4 नए मरीज मिले, तो तमिलनाडु में भी एक केस सामने आया। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 केस आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके एक दिन पहले डॉक्टर वीके पॉल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा था कि हो सकता है इस वेरिएंट में वैक्सीन भी बेअसर हो।पश्चिम बंगाल में कोरोना केसइसके अलावा पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है और प्रदेश के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल के बच्चे में इसकी पुष्टि हुयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा हैदराबाद होते हुये अबु धाबी से पश्चिम बंगाल लौटा है । उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद के स्थानीय अस्ताल में उसका इलाज चल रहा है ।महाराष्ट्र में कोरोना मामलेमहाराष्ट्र पहले भी कोरोना मामले में सबसे प्रभावित राज्य रहा है। ओमीक्रोन के मामले भी अभी तक पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 925 नए मामले सामने आए। 10 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 6,467 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 4 और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 32 हो गई है। राज्यों ने शुरू कर दिए प्रतिबंधओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में ओमीक्रोन को देखते हुए मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने मेगा सैंपलिंग ड्राइव शुरू की। CMO डॉ एम. सी. गर्ग ने बताया कि 15 दिसंबर से कोरोना की फोकस सैंपलिंग होगी जिसमें टेंपो, बस, टैक्सी, ट्रक ड्राइवर के अलावा अस्पताल, स्कूल और सरकारी कर्मचारियों की जांच होगी।बंगाल में 7 साल का बच्चा ओमीक्रोन से संक्रमितवेस्ट बंगाल में भी ओमीक्रोन का एक मामला सामने आया है। सात साल के बच्चे को ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा कोरोना वायरस प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।Omicron News: ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर यूरोपीय यूनियन की चेतावनी, कहा- जनवरी में आ सकती है ‘तबाही’ईयू के अध्यक्ष की भविष्यवाणीयूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने बुधवार को कहा कि ओमीक्रोन मध्य जनवरी तक 27 देशों के संघ क्षेत्र में हावी हो सकता है। यूरोपीय देशों में इस बात की चिंता है कि संक्रमण में नाटकीय बढ़ोतरी से त्योहारी मौसम इस वर्ष भी फीका पड़ सकता है। ईयू की कार्यकारी शाखा की प्रमुख ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमीक्रोन के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है और 66.6 फीसदी यूरोपीय आबादी को वायरस से लड़ने के लिए टीका लग चुका है।Omicron Infected Children: बच्चों में कुदरती चक्रव्यूह भेद रहा ओमीक्रोन, वैक्सीन के भी बेअसर होने का अंदेशा… प्लीज! अलर्ट हो जाइएक्रिसमस पर बीमारी का घेरावॉन डेर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ईयू के पास बीमारी से लड़ने के लिए ताकत और साधन है। हालांकि उन्होंने दुख जताया कि क्रिसमस पर एक बार फिर महामारी का असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि आपमें से कई की तरह मुझे दुख है कि एक बार फिर से क्रिसमस का त्योहार महामारी के कारण फीका रहेगा। नए संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी होने से यूरोप में और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।Omicron Cases in India: जनवरी-फरवरी में डेल्टा से भी तेज रफ्तार से बढ़ सकते हैं ओमीक्रोन के मामले, एक्सपर्ट ने दी चेतावनीइटरी ने बढ़ाई पाबंदियांइटली ने इस हफ्ते निर्णय किया था कि टीकाकरण कराए हुए जो लोग देश में आ रहे हैं उन्हें भी नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है जिससे इस बात की चिंता बढ़ गई कि ऐसे समय में जब यूरोपीय संघ के नागरिक अपने रिश्तेदारों एवं प्रियजनों से मुलाकात करने के लिए यात्रा करते हैं, वह सीमित हो जाएगा। पुर्तगाल ने भी एक दिसंबर को इसी तरह के उपाय किए हैं जिसमें पुर्तगाल आने वाले सभी विमान यात्रियों के लिए आवश्यक रूप से निगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी है।Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना के आए एक दिन में 23 नए केस, पटना में मिले 13 पॉजिटिवदोगुने हो रहे हैं मामलेवॉन डेर ने कहा कि यूरोपीय संघ दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है और डेल्टा स्वरूप के साथ ही ओमीक्रोन के मामलों में हाल के हफ्ते में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक से पहले उन्होंने यूरोपीय सांसदों से कहा, ‘हम देख रहे हैं कि काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं, अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है और दुर्भाग्य से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।’ ब्रिटेन में ओमीक्रोन के मामले हर दो से तीन दिनों में दोगुना हो रहे हैं और वॉन डेर ने कहा कि लगता है कि नया स्वरूप भी यूरोपीय संघ में इसी दर से बढ़ रहा है।