बालासोर रेल हादसे के बीच क्यों वायरल हो रही पीएम की यह तस्वीर

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद आज पीएम मोदी सबसे पहले उस हादसे वाली जगह का दौरा किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हालात का जायजा लिया। उस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। मीडिया से बातचीत के दौरान कड़े शब्दों में दोषियों को न बख्शने का मैसेज भी दे दिया। बालासोर के लिए निकलने से पहले उन्होंने दिल्ली में भी हादसे को लेकर बैठक की थी। इन सबके बीच पीएम की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर साल 1999 की है जब मोदी न तो पीएम थे और न ही सीएम। वह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की कमान संभाल रहे थे। उसी दौरान हुए कारगिल युद्ध में हमें बेशक जीत मिली थी लेकिन, हमारे कई सैनिक शहीद होने के साथ घायल भी हुए थे। पीएम मोदी उस दौरान घायल सैनिकों से मिलने गए थे। यह तस्वीर उसी समय की है।कारगिल युद्ध के दौरान मोदी किस पद पर थे?साल 1999 को पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में भारत को जीत मिली थी। लेकिन, हमारे सैनिकों का भी खून बहा था। भारत माता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना लहू बहाया था। इनमें से कुछ सैनिक घायल भी हुए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उस दौरान नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की कमान संभाल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दायित्व सौंपा था। युद्ध की खबर सुनते ही मोदी बिना समय गंवाए राहत कार्यों के लिए कारगिल चले गए। पीएम मोदी ने इसे याद करते हुए कहा था कि ये मुझे तीर्थ यात्रा जैसा लगा था।धूमल हमें श्रीनगर जाना चाहिए- मोदीकारगिल युद्ध के समय नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा था कि धूमल हमें श्रीनगर चाहिए। इसके बाद मोदी एमआई-17 हेलिकॉप्टर से खाना, कपड़े और जरूरी चीजों के साथ श्रीनगर चले गए। मोदी जब श्रीनगर पहुंचे तो वहां हालात सामान्य नहीं थे। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही थी। मोदी और पूर्व सीएम धूमिल ने यह तय किया कि पाकिस्तान से युद्ध लड़ रहे हमारे भारतीय सैनिकों को साथ लाए जरूरी सामान दे दिए जाएं।जब जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे नरेंद्र मोदीमोदी ने जरूरी सामान देने के साथ प्रेम कुमार धूमिल से अस्पताल में भर्ती घायल सैनिकों से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद मोदी और धूमिल घायल सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान एक सैनिक ने जरूरी सामान लेने के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया। मोदी और धूमिल को लगा कि शायद सैनिक खुश नहीं है। बाद में पूछने पर पता चला कि उसने युद्ध के दौरान हुए विस्फोट में अपना हाथ गंवा और पांव गंवा दिया था। वहां मौजूद डॉक्टर ने इसकी जानकारी दी थी।Odisha Train Hadsa: बालासोर में ममता ने पत्रकारों के सामने क्या कहा कि बगल में खड़े रेल मंत्री को बीच में टोकना पड़ा?जवान ने ऐसा क्या बोला कि भावुक हो गए मोदीपीएम मोदी ने जब सैनिक की ऐसी हालत देखी तो उसका दूसरा हाथ अपने हाथ में लेते हुए कहा कि आपको तो बहुत दर्द हो रहा होगा। जवान ने मोदी से कहा कि नहीं कल शाम से मैं ठीक हूं। नरेंद्र मोदी ने तब जवान से कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने दर्द ठीक करने वाली दवाईयां ले ली हैं। हम पाकिस्तान से जीत गए हैं। इस जीत के बाद मुझे दर्ज का हसास भी नहीं हो रहा है। जवान के इतना कहते ही मोदी उस समय भावुक हो गए थे।