भारत का ‘बाहुबली’ रॉकेट, जो आदित्य को लेकर जाएगा

भारत का ‘बाहुबली’ रॉकेट, जो आदित्य को लेकर जाएगा | Navbharat Timesअनुभव शाक्य, नवभारतटाइम्स.कॉमSep 2, 2023इसरो आज पहला सौर मिशन आदित्य l1 लॉन्च करने जा रहा है।आदित्य L1 को इसरो PSLV-XL या PSLC C57रॉकेट की मदद से स्पेस में L1 पॉइंट तक भेजेगा।PSLV C57 भारत का सबसे बाहुबली रॉकेट है, ये 58 बार स्पेस में जा चुका है, वहीं XL वैरिएंट की 25वीं उड़ान है।PSLV रॉकेट की ऊंचाई 145.62 फीट ऊंचा है। लॉन्चिंग के वक्त इसका वजन 321 टन रहता है।रॉकेट 1480.7 किलो वजन वाले आदित्य-L1 को L1 पॉइंट तक नहीं बल्कि स्पेस तक ले कर जाएगा।लॉन्चिंग के करीब 63 मिनट बाद रॉकेट से आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट अलग हो जाएगा।इसरो के अनुसार PSLV-XL आदित्य L1 को 25 मिनट में ही तय ऑर्बिट में पहुंचा देगा।हाल ही में PSLV ही 7 सैटेलाइट को बांधकर अंतरिक्ष की ऊंचाई में लेकर गया था।Thanks For Reading!Next: Aditya L1 Mission: क्या है L1 पॉइंट, जहां तक जाएगा अपना आदित्यFind out More