भारत के साइक्लोन मैन मौसम पर पूरी दुनिया को करेंगे अलर्ट, जब IMD प्रमुख बने WMO के उपाध्यक्ष तो तालियों से गूंज उठा सदन – imd chief mrutyunjay mohapatra become the vice president of the world meteorological organization

भारत मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख डॉ मृत्युंजय महापात्र अब मौसम के मामले में दुनिया का नेतृत्व करेंगे। वो विश्व मौसम विभाग संगठन (WMO) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। जब उन्होंने ये चुनाव जीता तो पूरे सदन में तालिया गूंजने लगीं।