नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर मामले में पीड़ित महिलाओं के बयान लेने से सीबीआई को रोक दिया है। कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह उन विक्टिम का बयान अभी दर्ज न करें जिन्हें निवस्त्र घुमाने का वीडियो सामने आया था। अदालत ने सीबीआई से इंतजार करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि वह मंगलवार को दोपहर दो बजे सुनवाई करने जा रही है।दरअसल, मंगलवार को सुबह विक्टिम की ओर से पेश वकील निजाम पाशा ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने विक्टिम महिलाओं को कहा है कि वह मंगलवार को बयान दर्ज क कराएं।। सॉलिसटिर जनरल तुषार मेहता मणिपुर सरकार और केंद्र की ओर से पेश हुए। वह बोले कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।तब चीफ जस्टिस ने कहा कि आप सीबीआई अधिकारियों से कहें कि वह इंतजार करें। हम मामले में दो बजे दोपहर में सुनवाई करने जा रहे हैं। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हम उन्हें इस बारे में बता देंगे। साथ ही कहा कि अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो कपिल सिब्बल आरोप लगाते हैं कि हम काम नहीं कर रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वह सीबीआई अधिकारियों को बता देंगे कि अभी वह बयान न लें।