मणिपुर में CBI कुछ नहीं कर सकती! वीडियो कांड पर ऐसा क्यों बोले कांग्रेस के राशिद अल्वी – cbi cannot do anything in manipur says congress leaver rashid alvi watch video

नई दिल्‍ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है, मणिपुर में सीबीआई जांच से अच्छे नतीजे नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि, ‘जब तक पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री समस्याओं का समाधान नहीं करते, तब तक सीबीआई कुछ नहीं कर सकती… पता नहीं पीएम मोदी को मणिपुर के लोगों से कितनी नफरत है कि वह उनका नाम लेने, अपील करने या संसद में बयान देने को तैयार नहीं हैं।’ देखें कांग्रेस नेता का वीडियो। मणिपुर में 4 मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने वाले मामले में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली। सूत्रों ने बताया कि मामले की आईटी एक्ट के तहत भी जांच की जाएगी ताकि वीडियो बनाने से लेकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली पूरी कड़ी का पता लगाया जा सके। जरूरत के मुताबिक महिला अधिकारियों को भी टीम में शामिल किया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई जा रही हैं जो क्राइम सीन पर जाने से लेकर पीड़ित महिलाओं से भी बात करेंगी। मामले में मणिपुर पुलिस ने जिन छह-सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सीबीआई उन्हें भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिस मोबाइल फोन से घटना का विडियो बनाया गया था, उसकी भी सीबीआई जांच कराएगी।Curated by Deepak Verma|नवभारतटाइम्स.कॉम|30 Jul 2023TimesXP HindiNewsCbi Cannot Do Anything In Manipur Says Congress Leaver Rashid Alvi Watch Video