नई दिल्ली: मोदी सरनेम मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी पहली बार लोगों के सामने आए। इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। राहुल, प्रियंका के अलावा कांग्रेस के बाकी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट से मिली सजा में राहत के बाद राहुल गांधी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय आए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी का पहला ट्वीट भी सामने आया है। राहुल ने लिखा कि कुछ भी हो लेकिन मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी। राहुल की 2 साल की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस नेता अब पहले की तरह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। वहीं उनके 2024 के चुनाव लड़ने पर भी तस्वीर साफ हो गई है।कोर्ट के फैसले के बाद राहुल का पहला ट्वीटसुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी का पहला ट्वीट सामने आया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा।’ राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी और बाकी पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर आए हैं। राहुल की सजा पर आए फैसले का कांग्रेस के सभी नेताओं ने स्वागत किया है। कांग्रेस ने राहुल पर आए कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते – जय हिंद।Rahul Gandhi Defamation Case: वो वकील जिसने राहुल गांधी को दिलाई थी सजा, जानिए क्या है उसका कानूनी प्लानSupreme Court On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी? जानिए राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहाकांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौलराहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले के बाद से कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर जश्न का माहौल है। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस के बाकी नेताओं के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बड़ी राहत है। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज विफल हो गई है। हमने स्पीकर से मुलाकात की और संसद में यह मुद्दा उठाया कि राहुल गांधी को संसद में अनुमति दी जानी चाहिए। राहुल गांधी की अयोग्यता रद्द की जानी चाहिए। मैं स्पीकर को पत्र भी लिखूंगा। अब लोकसभा अध्यक्ष की परमिशन के बाद राहुल दोबारा सदन में एंट्री करेंगे और कार्यवाही में भाग लेंगे।