नई दिल्ली: रविवार एक ओर महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ तो वहीं दूसरी ओर मोदी कैबिनेट में जल्द फेरबदल की चर्चा तेज हो गई। पीएम मोदी सोमवार को ही दिल्ली के प्रगति मैदान में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में होने की उम्मीद है जो सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। कैबिनेट विस्तार को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई कि यह विस्तार सोमवार सुबह ही हो सकता है। इसके पीछे यह भी तर्क दिया गया कि राष्ट्रपति तीन जुलाई दोपहर 12 बजे से 7 जुलाई तक दिल्ली में मौजूद नहीं रहेंगी। इसलिए कैबिनेट विस्तार सोमवार या फिर 7 जुलाई के बाद संभव होगा। 20 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होना है उससे पहले मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा है। हाल ही में इसको लेकर पार्टी के भीतर एक बड़ी मीटिंग भी हुई। माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरे इस कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अकाली दल की हरसिमरत कौर को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा शुरू है। BJP शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक आज यानी सोमवार को प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में होने की उम्मीद है, जो सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन से सात जुलाई के बीच कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वह दो दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति सोमवार को कर्नाटक के मुद्देनाहल्ली स्थित श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। वह शाम को राज्य के राजभवन में पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों) के सदस्यों के साथ संवाद करेंगी। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, चार जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू हैदराबाद में आयोजित अल्लुरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगी।राष्ट्रपति बुधवार को गोंडवाना विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी और नागपुर के कोराडी में भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का भी उद्घाटन करेंगी। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति छह जुलाई को नागपुर स्थित राजभवन में पीवीटीजी के सदस्यों से संवाद करेंगी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके सम्मान में मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी हिस्सा लेंगी।आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है। इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है। सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों सहित भाजपा के केंद्रीय संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करने में जुटा है।