मौसम LIVE: दिल्‍ली में मॉनसून का 73% कोटा फुल, पूरे देश में भारी बारिश का अलर्ट… 10 बड़े अपडेट – delhi weather update monsoon 2023 heavy rains imd forecast for ncr top 10 updates flood in yamuna hindon

दिल्‍ली में रेकॉर्ड तोड़ रही मॉनसून सीजन की बारिशदिल्‍ली में मॉनसून सीजन की 73 प्रतिशत से अधिक बारिश दो महीने से भी कम समय में बरस गई। जुलाई में अब तक 368.6 एमएम बारिश हुई है। इसमें से 70 प्रतिशत बारिश महज दो दिन के दौरान हुई। अहम यह भी है कि जुलाई के 26 दिनों में अब तक 16 दिन बारिश हुई है। लेकिन इनमें से ग्यारह दिन 10 एमएम से भी कम बारिश हुई। इस बारिश ने नमी बढ़ाने का काम किया। इसकी वजह से लोग गर्मी से अधिक परेशान रहे।जुलाई में अब तक हुई 368.6 एमएम बारिश में से अकेले 9 और 10 जुलाई को ही 260.3 एमएम बारिश हुई। वहीं मॉनसून सीजन के दो महीने जून और जुलाई में 470.3 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि मॉनसून सीजन के चार महीनों में 640.2 एमएम कुल बारिश सामान्य तौर पर होती है।दिल्‍ली में आगे मौसम कैसा रहेगा?दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने से दिल्‍ली में गुरुवार को भी मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई-1 अगस्‍त को अच्‍छी बारिश के आसार हैं। विस्‍तार से अपडेट देखिएएनसीआर में 30 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसममौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में 30 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। लेकिन यह बारिश बहुत देर तक नहीं होगी। अधिकतम दो से तीन घंटे के अवधि के बीच ही ऐसा मौसम रहेगा। फिर आसमान साफ होगा। धूप भी खिल सकती है।हिमाचल में फिर फटा बादल, NH बंद, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्टहिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने से एक स्कूल और दो घरों को नुकसान पहुंचा है। झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास नैशनल हाइवे-5 बंद हो गया। अभी तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में प्रदेश में 652 घर पूरी तरह से और 6686 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 236 दुकानों और 2037 गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है।स्थानीय मौसम केंद्र ने 27 जुलाई के लिए राज्य के 12 में से आठ जिलों के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसने चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है।नदियां उफान पर, कई जगह स्‍कूलों में छुट्टीउत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। चारधाम यात्रा पर भी बारिश का असर पड़ रहा है। बदरीनाथ हाइवे बाधित है, तो गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा रुकी हुई है। बदरीनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। पूरा रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने जोखिम वाले क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा की है। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। आईएमडी ने राज्य के तटीय और मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में बंटवाल में एक गांव में एक घर की दीवार ढह गई। लोगों और टूरिस्टों को तटों, नदियों और झरनों के पास नहीं जाने और ऐसे जगहों पर तस्वीर लेने या विडियो बनाने से बचने की चेतावनी जारी की गई है।