राजनीति में चाचा-भतीजे की लड़ाई काफी पुरानी, देखिए पूरा इतिहास | Navbharat Timesपंकज सिंह, नवभारतटाइम्स.कॉमJul 2, 2023महाराष्ट्र में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी है। वह अब शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं।शरद पवार के भतीजे अजित पवार अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं। पार्टी के कई विधायकों के साथ उन्होंने एक अलग राह पकड़ ली है।राजनीति में चाचा-भतीजे की लड़ाई में कुछ दिनों पहले तक शिवपाल और अखिलेश यादव की चर्चा काफी थी। हालांकि अभी दोनों साथ हैं।यह लड़ाई बिहार में भी देखने को मिली थी। जब चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। बाला साहेब ठाकरे और राज ठाकरे की भी चर्चा होती है। राज ठाकरे को यकीन था कि उन्हें राजनीतिक विरासत का वारिस बनाया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पंजाब में प्रकाश सिंह बादल और भतीजे मनप्रीत बादल का विवाद भी चर्चा में रहा। सुखबीर बादल का राजनीतिक कद बढ़ाए जाने से मनप्रीत बादल नाराज थे। एक और चाचा-भतीजे के जोड़ी की चर्चा खूब है हालांकि यहां पारिवारिक संबंध नहीं है। यह जोड़ी है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की। नीतीश कुमार इस वक्त जहां भी जाते हैं उनके साथ तेजस्वी यादव के मौजूदगी की काफी चर्चा होती है। Thanks For Reading!Next: खौफनाक तानाशाह जो बकरी का नाम सुनते ही उतार देता था मौत के घाटFind out More