नई दिल्ली: भारत का दबदबा विदेशों में भी बढ़ा है? वैश्विक प्रभाव को लेकर की गई एक स्टडी में 68 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत का प्रभाव बढ़ा है। प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार दस में से आठ भारतीयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पॉजिटिव नजरिया है। इनमें से अधिकांश का मानना है कि हाल के वर्षों में भारत का वैश्विक प्रभाव बढ़ा है। सर्वे में 55% लोगों को मोदी पसंद हैं जो 2014 से सत्ता में हैं और अगले चुनाव में तीसरा कार्यकाल भी चाह रहे हैं। जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी हुई।प्यू सेंटर की रिपोर्ट में विदेशों में भारतीयों ने फिर से नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। अधिकतर भारतीयों ने माना है कि नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के कारण विदेशों में भारत का कद बढ़ा है। भारत से बाहर अन्य देशों में रहने वाले प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के 23 देशों में सर्वे किया। सर्वेक्षण के दौरान 30861 लोगों से बात की गई।सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ा है। इसके जवाब में 68 फीसदी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है। फरवरी से मार्च के बीच हुए प्यू के सर्वे में चौंकाने वाला नतीजा इजरायल से आया। इजरायल में रहने वाले 73 फीसदी लोग भारत पर भरोसा रखते हैं। पयू रिसर्च सेंटर ने भारत के लोगों के पसंद और नापसंद पर सर्वे रिपोर्ट में जानकारी दी है।रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर भारतीय चीन और पाकिस्तान को नापसंद करते हैं। सर्वे में शामिल 67 प्रतिशत भारतीयों ने बीजिंग और 73 प्रतिशत लोगों ने इस्लामाबाद के प्रति निगेटिव राय दी। जबकि भारतीयों का भरोसा अमेरिका के लिए बढ़ा है लेकिन रूस के प्रति कम नहीं हुआ है। 65 फीसदी भारतीय मानते हैं कि अमेरिका का रवैया भारत के हित में है जबकि 57 फीसदी लोग रूस को भी अपना दोस्त मानते हैं।