वाइट हाउस के गेट पर ऐसी क्या बातें हुई कि मोदी और बाइडन लगाने लगे ठहाके – know why modi and biden was laughing in white house inside story

​कार से उतरते ही बाइडन ने थामा मोदी का हाथमोदी के वाइट हाउस पहुंचने से पहले ही बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ उसके दरवाजे पर खड़े थे। मोदी की कार रुकी और बाइडन उनकी आगवानी के लिए आगे बढ़े। जिल पीछे ही खड़ी रहीं। जैसे ही पीएम मोदी कार से उतरे बाइडन ने गर्मजोशी से उनका हाथ पकड़ दिया। इससे ज्यादा गर्मजोशी बाइडन के शब्दों में थी।मोदी से क्या बोले बाइडनउन्होंने कहा- वेलकम दोस्त आज आपका दिन काफी लंबा रहा… दरअसल बाइडन ने यह बात इसलिए कही क्योंकि मोदी का बुधवार का दिन काफी व्यस्त रहा था। वह सुबह आठ बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) यूएन में योग दिवस के योग सेशन में शामिल हुए। इसके बाद उनकी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।मोदी की पीठ सहलाते रहे बाइडनकूटनीति में बॉडी लैंग्वेज बड़ी अहमियत रखती है। मोदी और बाइडन की इस मुलाकात में बाइडन दोस्त पीएम मोदी की पीठ सहलाते हुए दिख रहे थे। यह भारत और अमेरिका के गहरे होते रिश्तों के साफ संकेत हैं।बाइडन बोले- वेलकम टुन लॉन्ग जर्नीइसके ठीक बाद पीएम मोदी का बाइडन और उनकी पत्नी के साथ फोटो सेशन हुआ। इस दौरान भी बाइडन के साथ गुफ्तगू चलती रही। बाइडन पीएम मोदी से एक बार फिर कहते सुने गए- वेलकम टु लॉन्ग जर्नीअमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल से क्या कहते हुए हंसने लगे मोदीइसके बाद इस पहली मुलाकात में गुफ्तगू का दूसरा सिलसिला शुरू हुआ। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी की प्रथम महिला जिल ने कुछ बातें कहकर ठहाके मारकर हंसते हुए दिखाई दिए। आखिर ऐसी क्या बातें हुईं कि मोदी इतने खिलखिलाकर हंसने लगे। कैमरे में दोनों की बातचीत का कुछ हिस्सा कैद हो गया।आखिर बात हुई क्या!जिल ने पीएम मोदी से कुछ बातें कहीं। इसके जवाब में मोदी कहते सुने गए- हम तो प्लान कर रहे थे… लेकिन हमने सुना की आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस आ गई है। इसके बाद पीएम मोदी खिलखिलाकर हंसने लगे। मोदी के इस चुटीले अंदाज पर बाइडन और जिल भी हंसी नहीं रोक पाए।