नई दिल्ली: महाराष्ट्र में रविवार एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ जब एनसीपी नेता अजित पवार की अगुवाई में कई नेता महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी बगावत कर दी है। वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल के केंद्र में मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा तेज हो गई है। महाराष्ट्र की सियासत में बड़े उलटफेर से कुछ दिन पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शरद पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। इसी से जुड़ा सवाल टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया। प्रफुल्ल पटेल से यह पूछा गया कि क्या राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकता संभव है। इस सवाल का जवाब प्रफुल्ल पटेल ने दिया साथ ही विपक्षी एकता को लेकर सवाल भी उठाए।क्या कोई विपक्षी एकता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो सकती है। इसके जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने रविवार कहा कि विपक्षी दल के बीच कोई गठबंधन तभी संभव है जब उसमें एक कोई बड़ा दल मजबूत हो। उसी के इर्द-गिर्द गठबंधन तैयार होता है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम भी कल तक कांग्रेस में थे। शरद पवार कांग्रेस में ही थे और वहीं से निकलकर एनसीपी बनाई। आज कांग्रेस जिस अवस्था में है उसमें वह विपक्ष की धुरी नहीं बन सकती। राहुल गांधी चाहें भारत जोड़ो यात्रा करें या कुछ भी करें लेकिन एक विपक्षी एकता उनके इर्द- गिर्द नहीं हो सकती। उन्होंने कह कि आज मैं इसलिए मैं यह बात नहीं कर रहा कि किसी नए गठबंधन में शामिल हो गए हैं। यह बात ओपन फोरम में है।शिंदे सरकार में डेप्युटी सीएम बने अजित पवार, महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेरप्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हर दल के नेता को लगता है कि मैं भी प्रधानमंत्री न बन जाऊं। मैं क्यों समझौता करूं। ममता बनर्जी मान जाएंगी क्या बंगाल में कांग्रेस के लिए। क्या कांग्रेस 2-5 सीट से बंगाल में मान जाएगी। यूपी में क्या अखिलेश यादव कांग्रेस को 20 सीटें देने पर राजी होंगे। दिल्ली वाले अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अलग राय है। यूसीसी पर अलग राय है। क्या यह दोनों एक होकर दिल्ली-पंजाब की लड़ाई लड़ पाएंगे क्या। मैं विपक्षी एकजुट न हो इसकी बात नहीं कर रहा। व्यावहारिक दिक्कतें हैं।उन्होंने कहा कि जनता सोच समझकर फैसले करती है। इमरजेंसी के बाद सामूहिक फैसला जनता ने लिया कई दलों ने मिलकर सरकार बनाई। उसी जनता ने फिर शानदार बहुमत से इंदिरा गांधी को दोबारा बिठाया। राजीव गांधी एक बार भारी बहुमत के बाद दोबारा सत्ता में नहीं आ पाए। विपक्षी एकता बोलने के लिए ठीक है और यह कहना कि मोदी को हराना है और एक होना होगा। लेकिन हकीकत में जनता को कैसे विश्वास दिला पाएंगे। कैसे भरोसा दिलाओगे कि एक नेता रहेगा जैसे आज सरकार चल रही वैसी ही सरकार चलाएंगे। बोलने और विश्वास दिलाने में फर्क है।क्या आप मोदी कैबिनेट जॉइन करेंगे। इसके जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी ने कोई मंशा नहीं जताई है। आगे जो भी एनडीए में आवश्यकता उपयोगिता होगी दिल से काम करेंगे। शरद पवार के रिजाइन करने का फैसला सरप्राइज था क्या उसी दिन अलग राह बनाने की सोची। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी में किसी को इस फैसले के बारे में मालूम नहीं था। मुझे भी उन्होंने कहा कि फैमिली में सिर्फ चर्चा हुई थी। मुझे व्यक्तिगत इस बात का दुख हुआ। सालों साल उनके साथ काम किया फिर क्यों नहीं इस फैसले में उन्होंने शामिल किया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार सम्मानित नेता हैं और हमेशा मेरे लिए रहेंगे। मेरे खिलाफ वह कुछ बोलेंगे तब भी मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।