वेश्या, रखैल, हाउस वाइफ… अब नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट की नई डिक्शनरी देखिए

सुप्रीम कोर्ट ने एक हैंडबुक जारी की जिसमें अनुचित लैंगिक शब्दों की लिस्ट दी गई है और इनकी जगह वैकल्पिक शब्द और वाक्यांश सुझाए गए हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है। बुधवार को CJI ने हैंडबुक जारी करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह जजों और लीगल कम्युनिटी को कानूनी चर्चा में महिलाओं के बारे में रूढ़िवादी सोच को पहचानने, समझने और बदलने में सहायता करने के लिए है।’