समान नागरिक संहिता, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर क्या रहा है संविधान का स्टैंड? क्या कहती है सरकार, जानें सबकुछ – uniform civil code news what has been stand of the constitution regarding the uniform civil code

पीएम मोदी के एक परिवार में दो कानून नहीं चल सकता बयान के बाद समान नागरिक संहिता पर बहस तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार अगले चुनाव से पहले इस मुद्दे को अमली जामा पहना सकती है। हालांकि, विपक्ष की तरफ से इसको लेकर अलग-अलग सुर है।