सिरमौर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने पूरे देश में दो नए एमबीए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) सिरमौर ने देशभर के स्टूडेंट्स के लिए नए दौर के दो नए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। एग्जीक्यूटिव एमबीए और एग्जीक्यूटिव एमबीए – डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड एनालिटिक्स। हैं। आईआईएम सिरमौर के डायरेक्टर प्रो प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने बताया कि यह एमबीए प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यह प्रोग्राम इनकी स्किल्स को और निखारेंगे, जिससे उन्हें उनके करियर में ग्रोथ मिलेगी।एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम (250 सीट) ऑपरेशन, मार्केटिंग, फाइनेंस, स्ट्रैटेजी, ह्यमन रिर्सोस समेत कई और फील्ड को फोकस करता है। वहीं, एग्जीक्यूटिव एमबीए – डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड एनालिटिक्स (120 सीट), स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में डेटा समेत उभरती हुई टेक्नलॉजी से जोड़कर, उन्हें एक्सपर्ट बनाएगा। यह प्रोग्राम डिजिटल मोड पर चलेंगे, हालांकि प्रोग्राम स्ट्रक्चर आईआईएम सिरमौर के रेगुलर प्रोग्राम की तरह ही होगा। स्टूडेंट्स को दो बार कैंपस टूर भी कराया जाएगा।नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत दो साल के ये प्रोग्राम डिजाइन किए गए हैं। अगर एक साल में स्टूडेंट पढ़ाई छोड़ता है तो उसे डिप्लोमा दिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट 5 साल के भीतर वापस आकर अपना कोर्स पूरा कर सकता है। आईआईएम सिरमौर के सालाना दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री दी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने 50 % स्कोर के साथ बैचलर डिग्री पूरी की है या समकक्ष सीजीपीए है, वे इन दोनों प्रोग्रामों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 3 से 10 साल का जॉब एक्सपीरियंस गिना जाएगा। दोनों प्रोग्राम की फीस 9.5 लाख रुपये है। वीकेंड में ऑनलाइन क्लासें होंगी। जनवरी से सेशन शुरू होगा।प्रो प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने कहा कि इन प्रोग्राम के पूरा करने पर कैंडिडेट ना सिर्फ वे अपनी संस्थाओं में प्रमोशन पा सकेंगे, बल्कि नौकरी के बाजार में कॉम्पिटिशन में बढ़त हासिल करने के लिए भी खड़े हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य की मांग को देखते हुए स्किल वाले कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजिटल बदलाव और विश्लेषण में ये दो नए युग के प्रोग्राम हैं। इंस्टिट्यूट ने फ्रांस की दो यूनिवर्सिटी के साथ भी इन प्रोग्राम को क्लब किया है। अगर स्टूडेंट्स चाहें तो वे एक्स्ट्रा फीस देकर कुछ समय वहां जाकर भी पढ़ सकते हैं। हालांकि, यह ऑप्शनल है। इस स्थिति में स्टूडेंट्स को डुअल डिग्री मिलेगी।