सीबीआई ने खुद को पीएमओ में सहायक आयुक्त बताने वाले ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

CBI FIR On Fake PMO Assistant Commissioner: सीबीआई ने खुद को पीएमओ में सहायक आयुक्त बताने वाले ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वह लोगों को यही पोस्ट बताकर फोन किया करता था। पहली बार सरकारी एजेंसी को साल 2022 में शिकायत मिली थी।