सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जस्टिस, 19 मई को लेंगे शपथ, नियुक्ति का नोटिफिकेशन हुआ जारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन दोनों को शुक्रवार को शपथ दिलाई जाएगी। इनके शपथ के साथ ही सुप्रीम कोर्ट पूरे स्ट्रेंथ के साथ काम करने लगेगी। सुप्रीम कोर्ट में कुल सेंक्शन पद 34 हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 16 मई को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त करने के लिए दोनों के नामों की सिफारिश की थी।केंद्र सरकार ने दो दिनों के भीतर इनके नाम पर मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर सीनियर एडवोकेट विश्वनाथन की नियुक्ति के साथ ही वह 11 अगस्त 2030 के बाद चीफ जस्टिस बनेंगे और 25 मई 2031 को रिटायर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में पांच सदस्यी कॉलिजियम ने इन दोनों के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजा था ताकि दोनों को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति हो सके। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में कुल सेंक्शन पद 34 है और अभी 32 पद भरे हुए हैं।जस्टिस मिश्रा फिलहाल आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वह 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे और बाद में 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए थे। वहीं एडवोकेट विश्वनाथन दो दशक से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं वह 1988 में तामिलनाडु में वकील के तौर पर पंजीकृत हुए थे। 2009 में वह सीनियर एडवोकेट बनाए गए थे। संवैधानिक से लेकर अन्य तमाम तरह के मामले में वह सुप्रीम कोर्ट में पेश होते रहे हैं। कई मामलों में वह कोर्ट सलाहकार बनाए गए।