हवा में बढ़ते प्रदूषण के कारण कमजोर हो रहा मॉनसून! भारतीयों को आगाह कर रही यह स्टडी – monsoon in india drop in due to pollution and cyclones reveal study by iitm pune

हवा में बढ़ते प्रदूषण के कारण देश में मॉनसून कमजोर पड़ रहा है। यह बात भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे की स्टडी में सामने आई हैं। स्टडी के अनुसार, वायु प्रदूषण और पश्चिम प्रशांत उष्णकटिबंधीय चक्रवातों में वृद्धि ने पिछले कुछ दशकों में भारतीय मानसून को कमजोर करने में अपनी भूमिका निभाई है।