10-10 करोड़ की लागत से देश में खुलेंगे 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज, मोदी सरकार का बड़ा फैसला – center approves opening of 157 government nursing colleges in cabinet meeting briefs mansukh mandaviya

National Device Policy: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत में 157 सरकारी नर्सिंग कालेज खोलने को मंजूरी दी है। प्रेस वार्ता कर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मेडिकल डिवाइस की मांग बढ़ी है। इसे बढ़ावा देने के लिए नैशनल डिवाइस पॉलिसी 2023 को तैयार किया गया है।