‘2024 का चुनाव मोदी Vs मोदी…’, कपिल सिब्‍बल की इस भविष्‍यवाणी का आखिर मतलब क्‍या है?

नई दिल्‍ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। इसका मतलब काफी गहरा है। उन्‍होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का पीएम उम्मीदवार कोई मायने नहीं रखता है। यानी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्ष की तरह से पीएम का कोई चेहरा आता है या नहीं। 2024 का चुनाव ‘मोदी बनाम मोदी’ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने यह बात बोली। उन्‍होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लोग इस बात के आधार पर वोट देंगे कि बीते 10 सालों में पीएम के तौर पर मोदी ने क्‍या काम किए। लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बड़े-बड़े दावों की हकीकत जान चुके हैं। पीएम मोदी का 10 साल का काम चुनावी मुद्दा बनेगा।सिब्‍बल ने अपनी बात को कहने के लिए अर्थशास्त्री रुचि शर्मा के इंडियन एक्सप्रेस को दिए हालिया साक्षात्कार का हवाला दिया। वह बोले कि इसमें कहा गया है कि 2024 की लड़ाई मोदी बनाम मोदी होगी। कारण है कि मोदी ने अपने दो कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी किया है, लोग उसका मूल्‍यांकन करेंगे। लोग बीजेपी के शासन की असलियत से अच्छी तरह परिचित हैं। गरीब और गरीब होता जा रहा है। महंगाई बदतर होती जा रही है। मध्यम वर्ग को भी गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।LPG Price Cut: केवल दो बैठक और LPG के प्राइस कम, I.N.D.I.A. का दम बता ममता का मोदी सरकार पर तंज’…बीजेपी जीती तो 2024 के बाद नहीं होंगे चुनाव’सिब्‍बल ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी के बड़े-बड़े दावों की हकीकत भी सबके सामने है। उन्‍होंने दावा किया कि बीजेपी के अपने सदस्य परेशान हैं, लेकिन वे बोलते नहीं हैं। विपक्ष सोचता है कि अगर हम 2024 में मोदी को नहीं हराएंगे, तो संभावना है कि उसके बाद कोई चुनाव नहीं होगा। वे (बीजेपी) संविधान में संशोधन कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में I.N.D.I.A का पीएम उम्मीदवार कोई मायने नहीं रखता।सिब्बल ने दोहराया कि चुनाव का मुख्य एजेंडा 15 लाख रुपये का वादा, महंगाई, शिक्षा की स्थिति, डिजिटल इंडिया पहल की प्रगति, अमीर और गरीब के बीच अंतर, बढ़ती अराजकता, सांप्रदायिक तनाव और महिलाओं के लिए क्या किया जा रहा है जैसे मुद्दे होंगे।कपिल सिब्‍बल का बयान I.N.D.I.A गठबंधन की गुरुवार-शुक्रवार को होने वाली तीसरी राष्ट्रीय बैठक से पहले आया है। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए 26 गैर-बीजेपी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने के लिए मुंबई में जुटेंगी। बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत के साथ अन्य एजेंडों के अलावा विपक्षी समूह के नए आम लोगो का अनावरण होने की उम्मीद है। इस ब्‍लॉक का हिस्सा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी आगामी बैठक में इसके संभावित विस्तार का संकेत दिया है।Opposition Mumbai Meeting: PM कैंडिडेट, सीटों का बंटवारा… I.N.D.I.A की मुंबई बैठक में क्या होने वाला है, 10 पॉइंट्स में जानिएएलपीजी के दाम में कटौती पर क‍िया कटाक्षइसके पहले राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने केंद्र की ओर से एलपीजी के दाम में कटौती किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्‍होंने कहा कि क्या यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है ? सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की थी।सिब्बल ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री जी: उज्ज्वला के लिए 400 रुपये की राहत ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुझे लगता है कि यह गरीब परिवारों के लिए है। खुशी है कि आपने उन्हें याद किया है। मुझे यकीन है कि 2024 के करीब आने पर आप उनके बारे में और सोचेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जब विपक्षी दल लोगों को राहत देते हैं तो यह ‘रेवड़ी कल्चर’ बन जाता है! जय हो!’