नई दिल्लीगुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अडानी पोर्ट ने 15 नवंबर से अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो की जिम्मेदारी नहीं लेने का फैसला किया है।ट्रेड एडवाइजरी जारी करते हुए पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स ने कहा कि 15 नवंबर से APSEZ ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले EXIM कंटेरीकृत कार्गो को नहीं संभाल पाएगा। यह आदेश APSEZ की ओर संचालित होने वाले सभी टर्मिनलों और किसी भी APSEZ बंदरगाह पर थर्ड पार्टी के टर्मिनलों सहित अगली सूचना तक लागू रहेगा। बता दें कि मुंद्रा पोर्ट पर जो भारी मात्रा में ड्रग्स मिली थी, वह अफगानिस्तान से आई थी। ड्रग्स की बरामदगी के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद ड्रग्स की तस्करी का खतरा और बढ़ गया है। कुछ दिन पहले गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह से 3,500 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई थी।Drugs Heroin Seized : सुगंधित पाउडर के नाम पर 21,000 करोड़ की हेरोइन कहां से आ गई? पाकिस्तान-तालिबान ड्रग नेक्सस तो नहीं?इस तरह से भारत आ रहा मादक पदार्थमादक पदार्थ को अफगानिस्तान के कंधार से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह और वहां से फिर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाज भेजा जाता है।