Aditya-L1 Launch: भारत का पहला सोलर मिशन लॉन्च को तैयार, समझ‍िए सूरज को कैसे निहारेगा आदित्‍य – adityal1 launch today from sriharikota watch video isro solar mission

आदित्य एल1’ मिशन से सूर्य को नमन की तैयारी है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि भारत का यह पहला सौर मिशन सूर्य और पृथ्वी के बीच मौजूद L1 पॉइंट पर पहुंचने के लिए 125 दिन लेगा। यह पॉइंट अपनी धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है। यह धरती से सूरज की दूरी का मात्र 1% है। आदित्य-L1 में सात पेलोड यानी उपकरण लगे हैं। इनके जरिए फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूरज की सबसे बाहरी परतों यानी कोरोना की स्टडी करेंगे। देखें वीडियो”>आदित्य एल1’ मिशन से सूर्य को नमन की तैयारी है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि भारत का यह पहला सौर मिशन सूर्य और पृथ्वी के बीच मौजूद L1 पॉइंट पर पहुंचने के लिए 125 दिन लेगा। यह पॉइंट अपनी धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है। यह धरती से सूरज की दूरी का मात्र 1% है। आदित्य-L1 में सात पेलोड यानी उपकरण लगे हैं। इनके जरिए फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूरज की सबसे बाहरी परतों यानी कोरोना की स्टडी करेंगे। देखें वीडियो”>