हाइलाइट्स:किसान आंदोलन में एक बड़ी घटना सामने आई हैआंदोलनकारी पर तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोपपुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारीझज्जरकिसान आंदोलन एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है, बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया है। मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रुप में हुई है। आरोप है कि मुकेश ने किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के साथ आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी। इसके बाद मुकेश और उन लोगों मे कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।किसान आंदोलन में गए गांव कसार के ही एक व्यक्ति को तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की कुछ घंटों बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। आंदोलन में शहीद होने का नाम देकर कसार निवासी मुकेश पर तेल छिड़का गया और फिर आग लगाई गई। इससे पहले उसे शराब भी पिलाई गयी। मृतक के परिवार का सीधे तौर पर आरोप है कि घटना के चारों आरोपी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा हैं।’पहले शराब पिलाई और फिर उसे आग लगा दी’जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई ने बताया कि यहां उपचार के दौरान मुकेश ने बताया कि आंदोलन में कृष्ण नामक एक व्यक्ति ने पहले शराब पिलाई और फिर उसे आग लगा दी।इससे वह बुरी तरह झुलस गया। सिविल अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे मुकेश को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Kisan Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, 26 जून को करेंगे प्रदर्शनपरिजनों ने बॉडी लेने किया मना, किया प्रदर्शनपरिजनों ने डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ग्रामीणों ने शव को सिविल अस्पताल के सामने रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। डीएसपी पवन कुमार मौके पर परिजनों को समझाने में जुटे है।पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केसपुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चारों आरोपियों ने मुकेश पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़का था और उसे आग लगायी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल उसकी जांच चल रही है।