हाइलाइट्स:पाइल्स, कब्ज और फिशर की समस्या लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहे मरीजमूलचंद अस्पताल में अब तक 350 ऐसे मरीज आ चुके हैंहाल ही में आया एक केस, दिन में चार से पांच गिलास पीता था काढ़ा, हो गया फिशरहाइपर एसिडिटी, बर्निंग सेंसेशन और पेट में दर्द भी देखने को मिल रहा हैनई दिल्लीअगर आप भी इम्युनिटी बढ़ाने के चक्कर में काढ़ा, विटामिन डी या विटामिन सी का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इनका अधिक इस्तेमाल लोगों को पाइल्स, कब्ज, फिशर जैसी समस्याएं दे रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास समस्याओं से संबंधित कई केस आ रहे हैं और पूछने पर पता चलता है कि वह दिन में तीन से पांच गिलास काढ़ा पी रहे हैं, विटामिन्स भी डॉक्टर की सलाह के बिना अधिक मात्रा में ले रहे हैं।मार्च से ही बढ़ रहे हैं पेशेंटमूलचंद अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक और मिनिमिल एक्सेस सर्जरी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट डॉ़ सचिन अंबेकर बताते हैं कि इस साल मार्च से ही ओपीडी में पाइल्स, कब्ज और फीशर के पेशंट आ रहे हैं। अब तक करीब 350 पेशंट्स में इस तरह की समस्या देखी गई है। हाल ही में उनके पास 55 वर्षीय एक पेशंट आया जो करीब तीन महीने पहले ही कोरोना से रिकवर हुए था। पिछले चार दिन से उन्हें फिशर की समस्या थी। फिशर में स्टूल में खून आने लगता है और बेहद दर्द होता है। यही परेशानी पेशंट को हो रही थी।काढ़े का कर रहे हैं ज्यादा प्रयोगजब पेशंट से उनकी रूटीन और खानपान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह कोरोना से रिकवर होने के बाद रोजाना चार से पांच गिलास काढ़ा पी रहे थे। ऐसा वह पिछले तीन महीने से कर रहे थे। पेशंट की एक माइनर सर्जरी करनी पड़ी और उसके 24 घंटे बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनका फॉलोअप चल रहा है और फिलहाल वह ठीक हैं।विशेषज्ञों की सलाह के बिना मत करिए कुछ भीडॉ़ सचिन का कहना है कि किसी विशेषज्ञ की सलाह लिए बिना लोग खुद से इम्युनिटी बूस्टर के नाम पर गर्म मसालों से बनी होम रेमेडिज का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से यह परेशानी हो रही है। इसके अलावा अब तक जितने मरीज आए हैं, उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह विटामिन डी और विटामिन सी का भी काफी इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भी डॉक्टर की सलाह लिए बिना। विटामिन्स लेना अच्छी बात है लेकिन उचित मात्रा में। यह लोग ओवरडोज ले रहे थे क्योंकि इन्हें यह मालूम नहीं था कि एक दिन में विटामिन्स की कितनी मात्रा लेनी है। यही वजह है कि इस तरह की चीजें डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को पहले से पाइल्स या फिशर है और वह इन विटामिन्स की ओवरडोज लेता है तो इससे पाइल्स व फिशर की समस्या बढ़ जाती है।मरीजों को दी जा रही है लेजर थेरेपीउनका कहना है कि अधिक काढ़ा या अधिक विटामिन्स बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं। कोविड से बचाव के नाम पर लोग इनका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और इस वजह से यह समस्याएं भी उभर रही हैं। अस्पताल में आए बड़ी संख्या में मरीजों को लेजर थैरेपी आदि देने की जरूरत पड़ी और कई दवाओं से ही ठीक हो गए। विटामिन सी अधिक मात्रा में लेने से डायरिया डॉ़ सचिन का कहना है कि काढ़ा के अधिक सेवल से सिर्फ पाइल्स, कब्ज या फिशर ही नहीं बल्कि हाइपर एसिडिटी, बर्निंग सेंसेशन और पेट में दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। कई केस में काढ़ा के अधिक इस्तेमाल से डायरिया की समस्या भी देखी गई है। वहीं विटामिन डी की ओवरडोज से कब्ज हो सकती है और हार्ड स्टूल की समस्या हो सकती है। विटामिन सी अधिक मात्रा में लेने से डायरिया हो सकता है।