प्रयागराज: माफिया से राजनेता बने पति का अहमद के वकील विजय मिश्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं। यूपी एसटीएफ ने उसे पिछले माह गिरफ्तार किया था। विजय मिश्रा पर अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के सौदा करने का आरोप लगा था। साथ ही, उमेश पाल मर्डर केस के साजिशकर्ता के तौर पर भी विजय मिश्रा आरोपी बताया जाता रहा है। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी की है। विजय मिश्रा ने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए। उसे ज्यूडिशल कस्टडी रिमांड पर रखा गया है। शनिवार को विजय मिश्रा के ज्यूडिशल कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। इसको देखते हुए उसे प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए विजय मिश्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करने की योजना तैयार की है। माना जा रहा है कि कोर्ट की ओर से विजय मिश्रा को अभी राहत नहीं मिल सकती है। पुलिस विजय मिश्रा मामले की लगातार जांच में जुटी हुई है। उससे पूछताछ से जो इनपुट मिले हैं, उसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। ऐसे में उसे कोर्ट की ओर से अभी जेल में ही रखने का आदेश जारी हो सकता है।लखनऊ से गिरफ्तार हुआ था वकीलवकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। लखनऊ के होटल हयात में माफिया अतीक अहमद की बेनामी प्रॉपर्टी की डीलिंग के लिए उसके रुकने की सूचना यूपी एसटीएफ को मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 करोड रुपए की कीमत के प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए थे। दावा किया जा रहा है कि होटल में विजय मिश्रा के साथ अशरफ की पत्नी जैनब भी डीलिंग के लिए आई थी।हालांकि, जैनब पहले ही फरार होने में कामयाब हो गई। दावा यह भी किया जा रहा है कि विजय मिश्रा 12 करोड़ की संपत्ति की डीलिंग के बाद पैसे जैनब और शाइस्ता तक पहुंचाने की तैयारी में था। इन पैसों के जरिए अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक की पत्नी शाइस्ता विदेश भागने की फिराक में थे।गैंगस्टर एक्ट की जांच में सामने आई थी प्रॉपर्टीमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि इस केस की जांच के दौरान आरोपी की बेनामी संपत्ति का पता चला। पुलिस को जानकारी मिली कि गैंगस्टर अतीक ने अपराध जगत में कदम रखने के बाद सदर तहसील के कटहुला गौसपुर गांव में एक गरीब आदमी के नाम पर 27,447 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी।माफिया अतीक की बेनामी प्रॉपर्टी की कीमत इस समय 12 करोड़ 42 लाख 69 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी प्रॉपर्टी की डीलिंग के लिए वकील विजय मिश्रा लखनऊ में मौजूद था। पुलिस ने वकील के पास से कागजात की बरामदगी के बाद संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई शुरू की है। वहीं, वकील पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।