नई दिल्ली: आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वह मजोदार होते हैं तो कभी सीख भी दे जाते हैं। लोग भी उनके ट्वीट्स पर काफी कमेंट्स करते हैं। इस बार अवनीश ने ट्विटर यूजर्स को दिमागी कसरत करवाने की ठानी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है जिसमें वह लोगों से पूछ रहे हैं कि आपको इस फोटो में कौन सा नंबर दिखाई दे रहा है। फोटो देखने पर पता चल रहा है कि नंबर को देखना और उसे सही बताना इतना भी आसान नहीं है। इस फोटो में क्या हैअसल में अवनीश शरण ने जो फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है वह दिखने में तो खुरदरे ग्रे रंग के पत्थर सी प्रतीत हो रही है। लेकिन इस फोटो में तीन अंकों का नंबर छिपा है जिसे खोजना टेढ़ी खीर समान है। शरण ने फोटो पोस्ट कर पूछा कि आपको कौन सा नंबर दिख रहा है। यूजर्स ने भी इस फोटो के पीछे काफी दिमाग खपाया। देखिए यूजर्स को इस फोटो के पीछे कौन सा नंबर दिखाई पड़ रहा है।फोटो देख यूजर्स ने दिए ये जवाबएक पत्रकार ने लिखा कि फोटो के पीछे नंबर दिखाई पड़ रहा है वह 571 है। ऐसे ही कई लोगों ने सही उत्तर के रूप में 571 लिखा है। इसके अलावा कई लोग इस तस्वीर को देखकर चौंकने वाले GIF भी भेज रहे हैं। इन सबमें से एक व्यक्ति ने हटकर उत्तर देते हुए लिखा कि आज का ज्ञान- बकैती कोई भी कर सकता है पर बकैती करने पर उसे बकैती नहीं माना जाए। इसमें शर्त ये है कि बकैती करने वाला आईएएस आईपीएस होना चाहिए। हालांकि अधिकतर लोगों ने इसके जवाब में 571 को चुना है।