हाइलाइट्स:नड्डा ने कहा कि पीएम ने राज्यों को बार-बार अलर्ट किया लेकिन राज्यों ने ढिलाई बरतीबीजेपी नेताओं से कहा लोगों को बताएं कि जब पीएम साधना कर रहे थे तो विपक्ष राजनीति कर रहा थाकहा- लोगों को बार बार बताएं कि केंद्र ने काम किया और राज्यों ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखायानड्डा ने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सांसदों को किया वर्चुअली संबोधितनई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इसे गांव गांव जाकर बताएंगें। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सांसदों से कहा कि वह लोगों को बार बार यह बताएं कि किस तरह जब पीएम के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही थी तब विपक्ष राजनीति कर रहा था। पार्टी नेताओं को दिए कई ‘मंत्र’पार्टी सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने कहा कि जब कोरोना को लेकर राज्य सरकारें ढील बरत रही थी तब पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्यों को 17 अडवाइजरी जारी की गई। बीजेपी नेताओं से कहा कि वे पीएम का 17 मार्च का भाषण सुनें जो उन्होंने मुख्यमंत्रियों की कॉन्फ्रेंस में दिया था। उन्होंने बार बार कहा था कि टेस्ट करें-ट्रीट करें। नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ये सब लोगों को समझाएं। लोगों को बताएं कि पीएम ने अभिभावक के तौर पर पूरे देश को आगाह किया, हर राज्य को चेताया, चाहे राजस्थान हो या मध्यप्रदेश। लेकिन राज्य सरकारों को जो अलर्टनेस दिखानी चाहिए थी वह उन्होंने नहीं दिखाई। ममता-केजरीवाल का लिया नामसूत्रों के मुताबिक नड्डा ने कहा कि 4 अप्रैल से 29 मई तक पीएम ने वैक्सीन के लिए स्टेकहोल्डर्स की 19 रिव्यू मीटिंग ली। नड्डा ने कहा कि पहले ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम खुद वैक्सीन खरीदेंगे और राज्यों को अधिकार दो, फिर एक हफ्ते में हाथ खड़े कर दिए। सूत्रों के मुताबिक नड्डा का पूरा जोर इस पर था कि बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को बार बार यह बताएं कि जब हम सेवा में लगे थे तो विपक्ष भटकाने का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्र वैक्सीन देने का काम कर रहा है और राज्य सरकारों बर्बाद कर रही हैं। हम लोगों को बताएं कि राज्य सरकारें कितना गैर जिम्मेदाराना काम कर रही हैं।देश में एक लाख से ज्यादा ट्रेंड कोरोना वॉरियर्स तैयार होंगे, पीएम बोले- कोरोना से लड़ने के लिए रहना होगा तैयारमनीष तिवारी और थरूर पर भी निशानासूत्रों के मुताबिक नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को तर्क और आंकड़ों के साथ बताएं कि किस तरह पीएम को नेतृत्व में एक हफ्ते में 10 गुना ऑक्सिजन की व्यवस्था की गई। यह भी बताएं कि किस तरह जब हम वैक्सीन बना रहे थे तो विपक्ष ने उसे अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर का नाम लेकर उनके बयानों का जिक्र किया और कहा कि ये अपने आप को बड़े ज्ञानी समझते हैं, लेकिन पता नहीं वह ज्ञान कहां इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने कहा कि लोगों को बार बार इनके बयानों की याद दिलाएं। नड्डा ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सिनेशन ड्राइव चल रही है और बीजेपी कार्यकर्ता यह लोगों को बताएं और सुनिश्चित करें कि उनके आसपास सभी जगह सभी को वैक्सीन लगे।