Buddha Purnima: पूर्णिमा पर ही बुद्ध मुस्कुराए थे… 300 किमी दूर से आया था इंदिरा गांधी को फोन – buddha purnima pokhran test when indira gandhi received phone budh smiling

Compiled by अनुराग मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 5 May 2023, 11:36 amआज बुद्ध पूर्णिमा है लेकिन आज की पीढ़ी को शायद याद न हो कि इसी दिन भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बना था। करीब 50 साल पहले राजस्थान के पोखरण में एक धमाका हुआ था और अमेरिका तक हिल गया था। उसने लाख कोशिशें की थीं लेकिन भारत के पहले परमाणु परीक्षण का पता नहीं लगा पाया।