budget 2023 in hindi, Budget 2023 Announcements: बजट पढ़ते-पढ़ते फिसल गई वित्त मंत्री की जुबान, जानिए ऐसा क्या बोला कि सदन में लग गए ठहाके – budget 2023 announcements finance minister nirmala sitharaman tongue slipped

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2023-24 भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस वक्त जुबान फिसल गई, जब वह पोलूशन की जगह पॉलिटिकल बोल बैठीं। इसके बाद सदन में ठहाके लगने लगे। यह पूरा मामला नितिन गडकरी के मंत्रालय सड़क परिवहन और राजमार्ग से जुड़ा था। हालांकि, तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती ठीक कर ली। उन्होंने सॉरी बोलते हुए अपनी बात को साफ किया।दरअसल, वह प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने के बारे में बात कर रही थीं तभी उनकी जुबान फिसल गई। भाषण के दौरान वह कहती हैं- पुराने गाड़ियों को सड़कों से वीइकल रिप्लेसमेंट देश की पुरानी नीति है। रिप्लेसिंग द ओल्ड पॉलिटिकल सॉरी… उन्होंने इतना कहा ही था कि सदन में हंसी का ठहाका गूंज उठा। इस पर विपक्षी दल के सदस्यों ने वित्त मंत्री से कुछ कहा तो उन्होंने कहा मुझे पता है।दूसरी ओर, निर्मला की बात सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी ठहाका मारकर हंस रहे थे। इसके बाद निर्मला ने सभी को धन्यवाद कहा। वित्त मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सभी पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाना हमारी अर्थव्यस्था का अहम हिस्सा है। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय दो गुनी से अधिक 1.97 लाख हो गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि दुनिया के अन्य बड़े देशों की तुलना में चालू वर्ष में भारत में 7 प्रतिशत की दर से विकास होने का अनुमान है। दुनिया ने भारत के विकास को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता का मौका मिलने पर भारत को विश्व अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभाने का मौका मिला है।Amrit Kaal Budget Live: महिला सम्मान बचत पत्र योजना, PM आवास योजना… बजट 2023 के बड़े ऐलान पढ़‍िएBudget 2023 Highlights Live: निर्मला के बजट में मिडिल क्लास, महिला, वेतनभोगियों के लिए बल्ले-बल्ले, जानें हर अपडेटAgriculture Budget 2023 LIVE: किसानों के लिए बजट में क्या-क्या? यहां जानिए हर बड़ा अपडेट