सीडीएस जनरल बिपिन रावत को बुधवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था। वह सबसे पहले दिल्ली से सुलुर पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। लेकिन तब कहां पता था कि यह भारतीय इतिहास के कुछ सबसे मनहूस दिनों में से एक होने वाला है। यह जनरल की आखिरी उड़ान साबित होने वाली है। सुबह दिल्ली से सुलुर के लिए भरी उड़ानबुधवार, सुबह 8:47 का वक्त। जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और दूसरे अफसरों को लेकर इंडियन एयर फोर्स का एमब्रेयर एयरक्राफ्ट दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से तमिलनाडु के सुलुर के लिए उड़ान भरता है।11:34 am : सुलुर में एयरक्राफ्ट की लैंडिंगदिल्ली से उड़ान भरने के करीब पौने 3 घंटे बाद 11 बजकर 34 मिनट पर सीडीएस रावत का विमान कोयंबटूर के नजदीक सुलुर एयरबेस पर लैंड करता है।MI-17 हेलिकॉप्टर से वेलिंगटन के लिए हुए रवानासुलुर एयरबेस पर उतरने के बाद 11:47 am पर सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और अन्य अफसरों समेत कुल 14 लोगों के साथ इंडियन एयर फोर्स का एक MI-17v5 हेलिकॉप्टर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरता है। उड़ान से पहले तय प्रोटोकॉल के तहत हेलिकॉप्टर की पूरी सुरक्षा जांच भी हुई थी। उसे MI-17 के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उड़ा रहे थे। सुलुर से वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज की हवाई दूरी महज 60 किलोमीटर है।मंजिल से चंद मिनट पहले ATC से संपर्क टूटासुलुर से उड़ान भरने के 35 मिनट बाद दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) का हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट जाता है। …और आग का गोला बन गया हेलिकॉप्टरसीडीएस रावत को ले जा हेलिकॉप्टर मंजिल के काफी करीब था। जब ATC से हेलकॉप्टर का संपर्क टूटा तब वह वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज से 20 से भी कम किलोमीटर दूर था। कुन्नूर के नजदीक खट्टेरी में हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर तेजी से एक पेड़ से टकराया और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे ने देश के पहले सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अधिकारियों को छीन लिया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी भी नाजुक है।हेलिकॉप्टर क्रैश से चंद सेकंड पहले का वीडियो!Helicopter Crash Viral Video: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से चंद सेकेंड पहले का वीडियो देखिए