हाइलाइट्सछत्तीसगढ़ की सृष्टि को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शनकोल इंडिया उठाएगा इलाज का खर्च, चेयरमैन ने दी मंजूरीएसईसीएल में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार रवि की बेटी है सृष्टिवह स्पाइनल मस्कूलर एट्रोफी टाइप-2 बीमारी से है पीड़ितबिलासपुरछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Today News) में दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 23 महीने की मासूम सृष्टि को अब जल्द राहत मिल सकती है। बच्ची इलाज का रास्ता साफ हो गया है। एसईसीएल कर्मी की बेटी को बचाने के लिए कोल इंडिया ने 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगाने की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद परिवार में खुशी की लहर है। परिवार के लोगों को उम्मीद है कि बच्ची को नई जिंदगी मिल जाएगी।एसईसीएल के कोरबा स्थित दीपका क्षेत्र में ओवरमैन सतीश कुमार रवि की बेटी सृष्टि दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कूलर एट्रोफी टाइप-2 से ग्रसित है। मासूम का दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा है। इस बीमारी के इलाज के लिए सिर्फ अमेरिका की तरफ से अनुमोदित एक इंजेक्शन है। वहीं, इस इंजेक्शन के प्रभाव और सुरक्षा के संबंध में पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं। इस इंजेक्शन को भारत सरकार के अनुमोदन की भी प्रतिक्षा है।Bhopal News : मुआवजे की ‘लालच’, नानी ने अस्पताल में किया बवाल, मेरी नातिन आग लगने के बाद से लापता, पुलिस को घर में मिलीइसके लिए इंजेक्शन की कीमत आड़े आ रही थी। दवा की कीमत 16 करोड़ रुपए है। कई प्रयासों के बावजूद भी एसईसीएल कर्मी का परिवार और स्वयंसेवी संगठन जरूरी राशि इकट्ठा नहीं कर पा रहे थे। इस पर एसईसीएल प्रबंधन को इलाज में मदद के लिए पत्र लिखा गया। इस पर एसईसीएल ने पहल करते हुए कोल इंडिया से इस संबंध में अनुमति मांगी।वो मीडिया में रहने के लिए कुछ भी बोलतीं, ऐसे लोगों पर कोई टिप्पणी नहीं… कंगना रनौत पर भूपेश बघेलएसईसीएल के प्रस्ताव पर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद अब मासूम के इलाज का रास्ता साफ हो गया है। एसईसीएल की पहल पर जल्द ही विदेश से इंजेक्शन मंगाकर सृष्टि का उपचार किया जाएगा।